शादी के नाम पर लाखों की रकम ऐंठने और नकदी-गहने लूटकर भागने वाले ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में खुल्दाबाद पुलिस ने चार महिलाओं समेत गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
शादी के नाम पर लाखों की रकम ऐंठने और नकदी-गहने लूटकर भागने वाले ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में खुल्दाबाद पुलिस ने चार महिलाओं समेत गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में शिकार हुए राजस्थान के युवक की शिकायत पर गैंग का पर्दाफाश हुआ। आरोपियों में राजस्थान का एक युवक भी शामिल है। गिरोह के कब्जे से 35 हजार नकद और छह जाली आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।