Akshay Kumar Takes Reaction From Audience: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी अतरंगी पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं। अब अक्षय ने मास्क लगाकर अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ पर लोगों से रिएक्शन लिया है।
अक्षय कुमार की मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। अब फिल्म के अभिनेता ने ऐसा काम किया जिसे देख फैंस चौंक गए और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। दरअसल, अक्षय कुमार खुद छुपे हुए अंदाज में थिएटर के बाहर पहुंचे और वहां लोगों से उनकी फिल्म पर रिव्यू लिया। खास बात ये रही कि उन्होंने अपने चेहरे पर वही डरावना ‘किलर मास्क’ पहन रखा था जो फिल्म में दिखाया गया है।
बांद्रा में थिएटर के बाहर लिया रिएक्शन
मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक थिएटर के बाहर अक्षय कुमार ने दर्शकों से बातचीत की। चेहरे पर मास्क और हाथ में माइक लिए अक्षय आम लोगों के बीच घुलमिल गए। उन्होंने फिल्म देखकर बाहर निकलते लोगों से पूछा कि फिल्म कैसी लगी, किस किरदार ने हंसाया और किसने सरप्राइज दिया। दिलचस्प यह रहा कि बहुत से लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए। जब कुछ दर्शकों ने उनके गेटअप की तुलना फिल्म में दिखाए गए किलर से की, तब भी उन्हें शक नहीं हुआ कि ये खुद अक्षय हैं।

Courtsy amarujala