झारखण्ड के गिरडीह मधुपुर स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई सुब्रोतो कप ईस्ट जोन U17 फुटबॉल प्रतियोगिता में के प्रथम दिन विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज की फुटबॉल टीम ने आज उदघाटन मैच में सनबीम सनसिटी वाराणसी को 4-1 से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किये I
टीम प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने बताया की विष्णु भगवान पुब्लिक स्कूल की ओर से प्रथम गोल सत्यम कुमार (16वे मिनट) ने आदित्य उपाध्याय के कार्नर पर गोल किया जबकि टीम के लिए दूसरा गोल (28 मिनट) आदित्य उपाध्याय ने एकल प्रयास से किया I
अनंत त्रिपाठी (33वे मिनट) विष्णु भगवान के लिए तीसरा गोल आदित्य के पास पर किया I प्रथम हाफ में विजेता टीम तीन गोल से आगे थी I
खेल के दूसरे हाफ में सक्षम ओराओं ने चौथा गोल किया I
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल की टीम इस प्रकार रही
आदित्य उपाध्याय, मो० शादाब, प्रखर त्रिपाठी, आर्यन सिंह, शिवम भरद्वाज, अनंत त्रिपाठी, अमन त्रिपाठी, सत्यम कुमार, निशांत, अर्जुन मिश्रा, अनिकेत मौर्या सिद्धार्थ श्रीवास्तव, कार्तिकेय वर्मा, अलबाश, सक्षम, कुमार अंश I
इंद्रनील घोष टीम प्रशिक्षक है
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं निदेशक अभिषेक तिवारी ने टीम को बधाई दी I
Anveshi India Bureau