प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में 6 दिवसीय नाट्य समारोह में दूसरे दिन केंद्र के प्रेक्षागृह में बादल सरकार के लिखित नाटक सारी रात का मंचन शहर की प्रतिष्ठित संस्था रंगचक्र द्वारा सफ़ल मंचन किया गया। इस नाटक का निर्देशन गौरव शर्मा ने किया। नाटक की कहानी एक बरसाती रात की है, जब एक पति पत्नी रास्ता भटक कर एक सुनसान घर में शरण लेते हैं। वहां अचानक एक वृद्ध व्यक्ति प्रकट होता है, जो खुद घर का मालिक बताता है और उनके साथ रहता है।
नाटक में पति साधारण और भावनाओं को समझने में कम सक्षम है। जबकि पत्नी कल्पनाशील और प्रेम को अलग नजरिया से देखती है।वह वह रंजन नामक एक काल्पनिक व्यक्ति की कल्पना करती है। जिसे पाने के लिए वह सब कुछ देने को तैयार है। वृद्ध व्यक्ति इस रंजन का रूप भी लेता है ।इस नाटक में तीन पत्रों के संवादों के माध्यम से स्त्री के मन की पीड़ा और अकेलापन सामने आता है। नाटक की लाइटिंग और बारिश के सीन में इसे और भी जीवंत बना दिया। दर्शकों ने सूर्या सिंह परिहार,सत्यम तिवारी और गौरव शर्मा के अभिनय की खास तारीफ की। यह नाटक स्त्री के अंतर्मन की गहराई को खूबसूरती से दर्शाता है।
Anveshi India Bureau