Prayagraj viral video incident: प्रयागराज के कुंडा कमालापुर के देवीगंज गांव में शादी समारोह में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोर ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर एक खेल-खेल में बच्चे के गले की नस दबा दी। इससे बच्चे की जान खतरे में पड़ गई।
YouTube video play accident: ऑनलाइन गेम किस कदर खतरनाक हो सकता है, इसकी बानगी कुंडा कमालापुर के देवीगंज गांव में सामने आई, जब यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर एक किशोर ने खेल-खेल में बच्चे के गले की नस दबाई।
इससे न सिर्फ बच्चा बेहोश हुआ, बल्कि उसकी जान खतरे में पड़ गई। गंभीर हालत में उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में न्यूरो सर्जन के पास लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।