Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajभारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने समस्याओ को लेकर पुलिस कमिशनर से मुलाक़ात...

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने समस्याओ को लेकर पुलिस कमिशनर से मुलाक़ात की

आज भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता मे एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस कमिश्नर श्री जोगिंदर कुमार जी से मिलने गया जिसमे निम्न विषयओ पर उनको ज्ञापन दिया..

1. चौक और अगल बगल की बाजार मे पार्किंग का ना होना बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है जिसका सबसे बड़ा असर दुकानदार पर पड़ता है ग्राहक इतने जाम मे नहीं जाना पसंद करता है और ऑन लाइन की तरफ कन्वर्ट हो जाता है अगर यही पार्किंग स्वरुपरानी पार्क,मोती पार्क अजंता पार्क मे मल्टीलेबल पार्किंग बना दिया जाए तथा एंग्लो बंगाली का मैदान के कुछ हिस्सों मे चौक जाने वाली चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग यूज़ कर ली जाय तो समस्या का कुछ समाधान हो सकता है.

2. नैनी जाने के लिए नय पूल के आस पास एवम बाई तरफ इतनी जायदा संख्या मे बस सवारी भरने के लिए रहती है की उस एरिया मे जायदातर जाम लगा रहता है गर्मियों मे तो आम पब्लिक का जाम से तबियत भी ख़राब हो जाता है इसको भी वहा से हटाना चाहिए.

3. पास पास के चौराहाओ से ट्रैफिक लाइट बंद होने चाहिए क्यकि 2 मिनट आदमी चौराहा पर रहता है फिर तुरंत दूसरे चौराहा पर 2 मिनट वेट करना पड़ता है जैसे चन्दलोक चौराहा लोक सेवा आयोग चौराहा आदि इससे जाम की समस्या बनती है.

4. इस गर्मी मे दिन मे ट्रैफिक लाइट को बलिंक मूड मे होना चाहिए क्यूंकि दिनमे आजकल भीड़ कम होती है धूप मे दो पहिए वालो को काफ़ी देर इंतज़ार करना पड़ता है.

5. हर ट्रैफिक चौराहा पर लेफ्ट मुड़ने के जगह पर इ रिक्शा अथवा गाड़ी वाले गाड़ी खड़ी कर देते है जिससे बेवजह साइड जाने वालो को इंतजार करना पड़ता है।

6. इंटर स्किर्ट पर नय नय अपार्टमेंट बन गए है इनके बाहर साइन ऐज ना होने की वजह स्वागत लोग जैसे ही अपार्टमेंट से बाहर निकलते है ट्रैफिक जायदा होने की वजह से अक्सर एक्सीडेंट हो जाता है अगर हर अपार्टमेंट के बाहर साइन ऐज लगा दिया जाय तो एक्सीडेंट कम हो जायेगा।

प्रतिनिधि मण्डल मे वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल अभिषेक केशरवानी पियूष पांडे विकास वैश्य अग्रवाल राजीव अग्रवाल एडवोकेट मनोज गोस्वाम मेजर नवीन शेखर सिंह अंशुल अग्रवाल अंकित अग्रवाल आदि उपस्थिति रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments