Housefull 5 BTS Video: ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज को आज सिनेमाघरों में पूरे पांच दिन हो चुके हैं। आज अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
6 जून 2025 को रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘हाउसफुल 5’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पांच दिनों के अंदर ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिससे साफ है कि यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। वहीं आज फिल्म के एक्टर अभिषेक बच्चन ने फिल्म का एक खास बीटीएस वीडियो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।
अभिषेक बच्चन का पोस्ट
अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का एक शानादर बीटीएस वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘लाइट्स, म्यूजिक, मैजिक। यहीं से #DilENadaan की शुरुआत हुई। हमारे सबसे दिल को छू लेने वाले ट्रैक के निर्माण में कदम रखें #DilENadaanBTS अभी आउट! और सिनेमाघरों में #Housefull5 का पागलपन अभी देखें ! अभी अपनी टिकटें बुक करें! बायो में लिंक #SajidNadiadwala की #Housefull5 डायरेक्टेड बाय।’