प्रयागराज। साहित्यकार, संपादक एवं पत्रकारों के सम्मान सुरक्षा एवं शक्ति के लिए संकल्पित संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा 3 मई शुक्रवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहित्यकार, पत्रकार सम्मान समारोह एवं तीन पुस्तकों का लोकार्पण 3 मई को प्रातः 10 :30 बजे महाराष्ट्र लोक सेवा मण्डल अलोपीबाग में आयोजित किया जाएगा | समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक प्रोफेसर सुरेश कुमार एवं अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र करेंगे |
यह जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभावी पवनेश कुमार पवन ने राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया की संयुक्त रूप से दी है | बताया कि 26 अक्टूबर को प्रयागराज में होने वाले महासंघ के राष्ट्रीय महादिवेशन की बैठक होगी। इस दौरान महासंघ से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकारों के पुस्तकों का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह, महासंघ की सहयोगी संस्था साहित्यिक सांस्कृतिक कला संगम अकादमी द्वारा सम्मानोपाधि वितरण एवं अन्य जनपदों के साहित्यकार भी उपस्थित होंगे। महानगर इकाई के पदाधिकारियों की मेजबानी में आयोजित सम्मान समारोह में जिला, मंडल तथा प्रदेश इकाई के सभी पदाधिकारियों उपस्थिति रहेंगे।
Anveshi India Bureau