Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajहाजियों की दी गई आखिरी ट्रेनिंग

हाजियों की दी गई आखिरी ट्रेनिंग

प्रयागराज। उप्र हज कमेटी द्वारा मान्यता प्राप्त खुद्दामे हज कमेटी पालकी गेस्ट हाउस पर जाने पहले हाजियों की आखिरी ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग का आगाज तिलावते कलाम पाक से हुआ। इसके बाद हाजियों को मुफ्ती सैफुर रहमान ने हज यात्रियों को जियारते मदीना की खूबी, विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद, मस्जिदे नबवी एव मुकद्दस मुकाम के बारे में बताया।
कमेटी की ओर से मुफ्ती सैफुर रहमान एवं कमेटी के उपसचिव, जिला हज ट्रेनर हाजी शाह सऊद, सहायक सचिव हाजी सादिक अली और कमेटी की वरिष्ठ सदस्या हज्जिन खुर्शीदा बेगम को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
हाजी आसिफ अनवार ने एलसीडी के माध्यम से हज के अरकान के बताए। महासचिव हाजी मोईन अहमद खान ने सफरे हज की विशेष जानकारी दी। धन्यवाद अध्यक्ष अल्तमश नाजिम ने किया।

जलसे में हाजी मो. अनीस अहमद, हाजी अहमद अली, हाजी मो. अय्यूब, हाजी मजहर, हाजी मो. हुसैन, हाजी मो. अहमद, हाजी जैनुल हक, मो. सोहेल, मो. मोबीन, सलमान अहमद आदि शामिल रहे। जलसे के अंत में अमन चैन की दुआ की गई।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments