Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj Police : समय पर पहुंचने में प्रयागराज पुलिस सूबे में 74वें...

Prayagraj Police : समय पर पहुंचने में प्रयागराज पुलिस सूबे में 74वें नंबर पर, उठ रहे सवाल

अपराध नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई के दावों के बीच प्रयागराज पुलिस की प्राथमिक प्रतिक्रिया प्रणाली की हकीकत एक बार फिर सामने आई है। डायल 112 के रिस्पांस टाइम के मई के आंकड़ों में जनपदीय पुलिस की स्थिति संतोषजनक नहीं है।

अपराध नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई के दावों के बीच प्रयागराज पुलिस की प्राथमिक प्रतिक्रिया प्रणाली की हकीकत एक बार फिर सामने आई है। डायल 112 के रिस्पांस टाइम के मई के आंकड़ों में जनपदीय पुलिस की स्थिति संतोषजनक नहीं है। अपराध या आपात घटनाओं की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने में जिले के प्राइमरी रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) औसतन 11:58 मिनट का समय ले रहे हैं। इस वजह से प्रदेश में जनपद 74वें पायदान पर है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 सेवा के मासिक प्रदर्शन मूल्यांकन में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद, नोएडा और हरदोई ऐसे जिले हैं जहां अपराध की सूचना मिलते ही पुलिस सबसे तेजी से घटनास्थल पर पहुंच रही है। इनमें गाजियाबाद अव्वल है जहां औसतन 3.34 मिनट में डायल 112 की पीआरवी मौके पर पहुंच रही है।
देर से पहुंचने पर उठे सवाल

डायल 112 सेवा का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में लोगों को त्वरित सहायता देना है। प्रयागराज जैसे बड़े और संवेदनशील जिले का इस रैंकिंग में 74वां स्थान पर होना सवाल खड़े करता है। रिटायर आईजी लालजी शुक्ला का कहना है कि यह न केवल पुलिस की चुस्ती पर सवाल है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और भरोसे पर भी असर डालता है। घटनाओं के आधार पर स्ट्रैटजिक लोकेशन प्वाइंट चिह्नित करने होंगे, जहां से हर दिशा में पहुंचना आसान और सहज हो। 

कंडम हो गईं 18 गाड़ियां, भौगोलिक स्थितियां भी बाधा

पुलिस अफसर इसका कारण गाड़ियों की कमी और भौगोलिक स्थितियों को बताते हैं। प्रभारी 112 एडीसीपी कुलदीप सिंह बताते हैं कि वर्तमान में जनपदीय डायल 112 की 18 गाड़ियां कंडम हो चुकी हैं। इससे रिस्पांस टाइम बढ़ा है। इसके अलावा भौगोलिक दृष्टि से प्रयागराज का क्षेत्र काफी विस्तारित है। उन्होंने यह भी बताया कि रिस्पांस टाइम शहर में तो बेहतर है लेकिन देहात में कुछ ज्यादा है। फिलहाल नई गाड़ियों के संबंध में पत्राचार किया गया है। उम्मीद है कि गाड़ियां मिलने पर रिस्पांस टाइम में सुधार आएगा।

प्रमुख आंकड़े

गाजियाबाद (नंबर-एक) – 3:34 मिनट
नोएडा (नंबर-दो) – 3:46 मिनट
हरदोई (नंबर-तीन) – 3:55 मिनट
प्रयागराज का औसत रिस्पांस टाइम – 11:58 मिनट (74वीं रैंकिंग)

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments