विश्व रक्तदान दिवस’ पर द्रौपदीघाट स्थित कार्यालय पीसीडीए (पेंशन), प्रयागराज में स्थानीय कल्याण अनुभाग (वेलफेयर ) की ओर से ‘इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लड सेंटर’ में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए कार्यालय के प्रधान नियन्त्रक संदीप सरकार (आई.डी.ए.एस.) रक्तदान को ‘जीवनदान’ की संज्ञा प्रदान करते हुए इसे मानव कल्याण के लिए अनिवार्य पहल बताया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से रक्तदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की गई। कार्यालय के 58 लोगों ने मानवकल्याण के लिए रक्तदान किया जिसमें युवाओं की अहम भागीदारी रही। रक्तदाताओं में पूना कर्मचारी एसोसिएशन के महासचिव दुर्गेश प्रताप सिंह, संगठन सचिव जय सिंह यादव, दीपक कुमार यादव,रोहित श्रीवास्तव आदि सम्मिलित रहे। आयोजन को सफल बनाने में चिकित्सकों की आई टीम, कार्यालय प्रशासन के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मनोज सिंह ‘वेलफेयर’ की विशेष
भूमिका रही, जिनके अथक प्रयासों से कार्यालय में नियमित रूप से कर्मचारी हित में वेलफेयर के कार्य होते रहते हैं।
Anveshi India Bureau