प्रयागराज।11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम औषध विभाग के तत्वाधान में प्रयागराज के पावन तट संगम नोज पर मनाया गया। योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने 2025 योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग को अमल जिंदगी में उतारने की बात कही। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य के लिए योग लाभप्रद है। भारत में योग की परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है जो संपूर्ण विश्व में व्याप्त हो चुकी है। फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने पतंजलि और ऋषि चरक के योग व चिकित्सा को एक दूसरे का पूरक बताया। योग का दूसरा रूप चिकित्सा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री हर्षिका सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक व मुख्य आयुक्त भारत स्काउट और गाइड पी एन सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह व जिला सचिव भारत स्काउट एंड गाइड डॉ. पी पी सिंह प्रशिक्षकों के साथ-साथ योग किया। योग दिवस पर जनपद प्रयागराज के लगभग 1500 स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया। योग दिवस को सफल बनाने में 1500 माध्यमिक और बेसिक विभाग से शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी योग दिवस में प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए ने समस्त स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन से परिचय प्राप्त किया एवं उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरी, नव प्रोन्नत उप सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज अजय प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह, डीटीसी फिरोज आलम, डीओसी स्काउट वेद प्रकाश भगत, प्रीएएलटी पीयूष कुमार सिंह, आईटी सेल राजीव रंजन पटेल, इरशाद अहमद, तीर्थराज पटेल, दर्शी श्रीवास्तव, पंकज कुमार मिश्रा, गरिमा सिंह, काजल जायसवाल, पूनम वर्मा, प्रिया कक्कड़ आदि की उपस्थिति रही।
Anveshi India Bureau