23वीं नेशनल जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप रविवार से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुरू होगी। देशभर से करीब 1100 खिलाड़ी तीन दिवसीय इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। शनिवार को देर शाम तक खिलाड़ियों का मेडिकल परीक्षण हुआ और उन्हें बिब नंबर जारी किए गए।
23वीं नेशनल जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप रविवार से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुरू होगी। देशभर से करीब 1100 खिलाड़ी तीन दिवसीय इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। शनिवार को देर शाम तक खिलाड़ियों का मेडिकल परीक्षण हुआ और उन्हें बिब नंबर जारी किए गए। भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन (एएफआई) ने स्टेडियम को इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए चुना है, जहां देशभर से 1100 युवा एथलीट हिस्सा लेंगे। स्टेडियम में तैयार सिंथेटिक ट्रैक और उन्नत सुविधाओं के बाद यह उपलब्धि शहर के हाथ लगी है। इस चैंपियनशिप में स्प्रिंट (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर), बाधा दौड़ (हर्डल रेस) (110 मीटर, 400 मीटर), रिले (4×100 मीटर, 4×400 मीटर), मध्य दूरी और लंबी दूरी स्टीपलचेज (800 मी, 1500 मी, 5000 मी, 10000 मी, 3000 मी), वाक रेस, जंप (हाई जंप, लांग जंप, ट्रिपल जंप, पोल वाल्ट), थ्रो (भाला, डिस्कस, हैमर, शाट पुट), इसके अलावा कम्बाइंड इवेंट्स (हेप्टाथलान, डेकाथलान) आदि की प्रतियोगिता होगी।
उत्तर प्रदेश के एथलीट की रिकॉर्ड भागीदारी
एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा यूपी से 223 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद हरियाणा से 99, राजस्थान से 87, दिल्ली से 61, मध्य प्रदेश से 64, तमिल नाडू 60, महाराष्ट्र से 50, कर्नाटक से 32, उत्तराखंड से 30, केरल से 23 समेत अन्य राज्यों से एथलीट दमखम दिखाएंगे।
रविवार को चैंपियनशिप के पहले दिन 10 स्पर्धाएं आयोजित होगी। इसमें 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, डिस्कस थ्रो, लांग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, पोल वॉल्ट, जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं, 23 जून को 10 किमी रेस वॉकिंग, 110 मीटर हरडल्स, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, पोल वॉल्ट, लांग जंप, शॉट पुट, 100, 200, 400 मीटर दौड़, डेकाथलान होगी। इसके बाद 24 जून को 3000 मीटर स्टीपल, जैवलिन थ्रो, हेपटाथलान, 400 मीटर हरडल्स, 5000 मीटर समेत अन्य प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी प्रतियोगिताएं
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज रविवार से होगा। वहीं, प्रतियोगिताएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी। सुबह 5.30 बजे 3000 मीटर दौड़ से शुभारंभ होगा, जो शाम 6.30 बजे चलेगी। प्रतियोगिता के बीच में खिलाड़ियों को दो से तीन घंटे का ब्रेक मिलेगा।
प्रतियोगिता का होगा लाइव प्रसारण, स्कोर बोर्ड पर दिखेगा परिणाम
मैदान में लाइव स्कोर बोर्ड लगाया गया है। जिससे हर दर्शक देख सकेंगे। इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के चैनल पर दिखेगा। जिसे सुबह छह बजे से प्रसारित किया जाएगा।
मणिपुर, मेघालय, गोवा समेत अन्य छोटे राज्यों से भी आए एथलीट
एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोवा से तीन, मेघालय से तीन, मणिपुर से तीन, चंडीगढ़ से एक, सिक्किम से एक, पश्चिम बंगाल से छह, हिमाचल प्रदेश से चार समेत अन्य राज्यों से भी एथलीटों ने हिस्सा लिया। हर एक राज्य से संगमनगरी में एथलीट जुटेंगे।
Courtsy amarujala