श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा रथ यात्रा महोत्सव के अंतर्गत 27 जून को निकलने वाली विशाल रथयात्रा की तैयारी जोरों से की जा रही है
रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ
देवी सुभद्रा और भ्राता बलभद्र के साथ 18 फीट ऊंचा 12 फीट चौड़ा 16 पहियों वाली नंदी घोष रथ पर विराजित होंगे और रथ नील चक्र और त्रिलोक्यमोहिनी ध्वज से सुशोभित होगा भक्तों को श्याम वर्ण ब्रह्मांड स्वरूप में
दर्शन देंगे रथयात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी मस्तिष्क पर चांदी का मुकुट और मणिक रत्न तिलक ,कानों में कुंडल और
हाथों में चक्र सुदर्शन, गदा और रजत रत्न में जड़ित राजस्थानी पोशाक धारण करेंगें और देवी सुभद्रा राजस्थानी साड़ी और भ्राता बलभद्र हाथों में हलधर और कमल पुष्प के साथ विराजित होंगे रथ यात्रा में
भगवान जगन्नाथ जी का राजशाही दरबार, भगवान गणेश,गरुण महाराज, हनुमान जी महाराज, सप्त ऋषि, पांच पांडव, देवराज इंद्र, शेषनाग पर विराजित भगवान विष्णु, उज्जैन की महाकाल भस्म आरती, वृंदावन का महारास, कृष्ण सुदामा, राधा कृष्ण, सीताराम अयोध्या की झांकी, काशी का मृदंग और डमरू वादन, प्रयागराज और सहारनपुर का बैंड पंजाब की शानदार झांकी
शामिल रहेगी इसके अलावा भगवान जगन्नाथ जी की
पुष्प, अन्न, जल, फल, शंख, डमरू, दीपक , से महा आरती की जाएगी रथ यात्रा में भक्तगण
रथ पर लगी 200 फीट की वासुकी नाग की रस्सी से रथ खींचगें।
Anveshi India Bureau