सोरांव तहसील के राजस्व ग्राम माधोपुर सगनगंज के अंतर्गत अहीबीपुर ग्राम के कई वर्ष के विवादित चकमार्ग की पैमाइश राजस्व और पुलिस टीम की देखरेख में आज हुई। पूर्व में भी उक्त आराजियों की पैमाइश हुई थी परंतु अतिक्रमणकारियों ने बार – बार चक मार्ग पर कब्जा कर लिया था। सोरांव एसडीएम हीरालाल सैनी ने नायब तहसीलदार मध्यवर्ती धनंजय सिंह की अध्यक्षता में उक्त भूमि की नाप के लिए राजस्व टीम का गठन किया। राजस्व टीम में क्षेत्रीय लेखपाल रमेश कुमार पटेल सहित अन्य लेखपाल राजकुमार सागर, विकास सिंह, अवनीश पांडे, मोहम्मद वारिस व पुलिस प्रशासन मौके पर उपस्थित होकर चक मार्ग का सीमांकन कर विवाद समाप्त कराया। सोरांव एसडीएम हीरालाल सैनी ने तत्काल चक मार्क निर्माण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि अगर फिर से अतिक्रमण होता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मौके पर पुलिस , प्रशासन व राजस्व प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सचेत करते हुए कहा कि यदि पुनः रास्ता अवरुद्ध किया गया तो दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर, आवागमन संचालित होने पर क्षेत्रीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्ति की।
Anveshi India Bureau