प्रयागराज जिला हॉकी एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम हफीजुल्लाह मेमोरियल हॉकी लीग जो 15.06.25 से 25.06.25 तक मजीदया इस्लामिया इंटर कालेज प्रयागराज मे चल रही है, शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर मध्य रेल प्रयागराज मण्डल की हॉकी टीम अपना चौथा मैच जीत कर लीग तालिका सबसे ऊपर जगह बना लि है। आज दिनांक 22.06.25 को लीग का चौथा मैच MIC और उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज डिविजन के माध्य खेला गया, जिसमे उत्तर मध्य रेल की टीम शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए मैच 2-1 से जीत लिया। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजेश कुमार ने दो गोल किए वही MIC के खिलाड़ियों ने मात्र 1 गोल पेनल्टी कारनर पे किया। मैच बहुत रोमांचक रहा उत्तर मध्य रेलवे टीम की इस जीत से फ़ाइनल मे पहुंचने रास्ता बन गया है। उत्तर मध्य रेल के कोच पंकज गोस्वामी की रणनीति से रेलवे का प्रदर्शन सराहनी रहा, वह लगातार अपनी टीम को बाहर से खिलाड़ियों को दिशा निर्देश देते रहे। उत्तर मध्य रेल का मैच कल 3.30 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के मध्य इस्लामिया मस्जिद या इंटर कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा।
Anveshi India Bureau