Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomePrayagrajजिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में आज संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी, सेतु निगम, यू0पी0 सिड़को, यू0पी0पी0सी0एल0 यू0पी0आर0एन0एस0एस0, आवास-विकास परिषद, सी0एण्ड0डी0एस0, राजकीय निर्माण निगम, उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से उनसे सम्बंधित प्रत्येक प्रोजेक्ट की भौतिक प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है, वे सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण हो। जिलाधिकारी ने पूर्ण हुए भवनों/निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि मानक के अनुसार ही सभी कार्यों के पूर्ण होने के बाद हस्तातंरण की कार्यवाही पूर्ण किये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके है और यदि उनमें कुछ कमियां रह गयी है, तो उन्हें अविलम्ब दूर कराकर उसकी हस्तांतरण की कार्यवाही सम्पादित की जाये। जिलाधिकारी ने आवास-विकास के परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि उनसे सम्बंधित आठ परियोजनाएं है, जिनमें दो पर कार्य चल रहा है तथा शेष छः में टेण्डर किया जाना शेष है, जिसपर जिलाधिकारी ने उक्त छः परियोजनाओं में टेण्डर की कार्यवाही को इसी माह पूर्ण करते हुए जुलाई माह से कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। उन्होंने यूपीसीडा, सिंचाई विभाग, यूपीसिडको, यूपीपीसीएल, सेतु निगम, जल निगम नगरीय एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं के निर्माणाधीन परियोजनाओं की परियोजनावार विस्तार से जानकारी लेते हुए सभी परियोजनाओं को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments