उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल में आज मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में फ्रेट कस्टमर मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य साइडिंग प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर माल लदान को बढ़ावा देना और उनके सुझावों व समस्याओं पर विचार करना रहा। अतुल यादव, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) / प्रयागराज ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए रेलवे के साथ उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में साइडिंग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि माल लदान में वृद्धि हेतु नियमित समीक्षा व फॉलोअप प्रक्रिया को और तेज किया जाए, जिससे समयबद्ध व पारदर्शी सेवाएँ सुनिश्चित की जा सकें। बैठक से यह विश्वास व्यक्त किया गया कि प्रयागराज मंडल भविष्य में माल ढुलाई के लक्ष्यों को पार करने में सक्षम होगा।
इस अवसर पर मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य) संजय सिंह, वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक (फ्रेट व सामान्य), वरि. मंडल इंजीनियर (साम), उप मुख्य यातायात प्रबंधक (कानपुर एवं टूण्डला), वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ एंड एफ), वरि. मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी), वरि. मंडल वित्त प्रबंधक एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक (फेट) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Anveshi India Bureau