Monsoon IN UP: यूपी में बारिश का दौर जारी है। आने वाले 24 घंटे में बचे हुए बाकी जिलों में पूरी तरह से मानसून पहुंच जाएगा। हालांकि कई जगहों पर उमस बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के तराई और बुंदेलखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। साथ ही प्रदेश के 70 से ज्यादा जिलों में गरज चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के बचे हुए उत्तरी पश्चिमी हिस्से में भी मानसून पूरी तरह छा जाएगा। मंगलवार को हमीरपुर, प्रतापगढ, कानपुर, औरैया, जौनपुर, सुल्तानपुर आदि में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।
यहां है भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
यहां है भारी बारिश का येलो अलर्ट
मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना
