Diljit Dosanjh Ex Manager on Sardaar Ji 3 Row: ‘वो हिंदू नहीं है, पगड़ी पहनता है। क्या इसलिए उसे हर बार अपनी देशभक्ति साबित करना पड़ता है। वो खुद के लिए नहीं, उन सभी परिवारों के लिए सोच रहा है जिनकी रोजी-रोटी इस फिल्म से जुड़ी हुई है।’ ये कहना है पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की एक्स मैनेजर का, जिन्होंने उनकी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर हो रहे विवाद पर अपनी राय रखी है।
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट किए जाने के चलते सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इस मामले पर खुद दिलजीत ने भी चुप्पी तोड़ी है। इसके अलावा दिलजीत की पूर्व मैनेजर सोनाली सिंह ने भी अपनी राय रखते हुए एक्टर का समर्थन किया है और सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
दिलजीत ने मामले पर क्या कहा?
बीबीसी एशियन नेटवर्क से बात करते हुए दिलजीत ने कहा, ‘जब ये फिल्म बनी थी, तब सब कुछ ठीक था। हमने इसकी शूटिंग फरवरी में की थी और उस वक्त हालात सामान्य थे। उसके बाद बहुत सारी बड़ी चीजें हुईं जो हमारे नियंत्रण में नहीं थीं। इसलिए प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि अब ये फिल्म भारत में तो नहीं लगेगी, तो इसे ओवरसीज में रिलीज किया जाएगा। प्रोड्यूसर्स का इस फिल्म में बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी, तब ऐसा कोई माहौल नहीं था।
दिलजीत ने कहा, ‘जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब भी सब ठीक था। अब जो स्थिति है, वो हमारे हाथ में नहीं है। इसलिए अगर प्रोड्यूसर्स इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं, तो मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं।’
सोनाली सिंह ने किया पोस्ट
दिलजीत के अलावा उनकी पूर्व मैनेजर सोनाली सिंह ने इस विवाद को ‘गलत और दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। उन्होंने कहा कि दिलजीत ने हमेशा अपनी कला से प्यार और भाईचारे को बढ़ावा दिया है। सोनाली के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग उस वक्त पूरी हो चुकी थी जब भारत-पाक संबंध इतने तनावपूर्ण नहीं थे। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म छोटे बजट में बनाई गई है और इसका नुकसान सीधे उन परिवारों पर पड़ेगा जो इससे आर्थिक रूप से जुड़े हुए हैं।
Courtsy amarujala