Puja Banerjee And Kunal Verma: टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर हाल ही में धोखाधड़ी और पैसा वसूलने का आरोप लगा था। अब पूजा ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
टीवी की जानी-मानी जोड़ी पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इन दिनों एक संगीन विवाद में फंसे हुए हैं। हाल ही में फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे ने इन दोनों पर अपहरण, शारीरिक हमले और पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। इस मामले में निर्माता की पत्नी मालविका डे ने एफआईआर भी दर्ज करवाई है। वहीं अब पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस घटना को अपने जीवन का सबसे मुश्किल दौर बताया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूजा और कुणाल कुछ दिनों पहले खुद को एक आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार बता चुके हैं। उन्होंने दावा किया था कि उनकी मेहनत की कमाई किसी करीबी ने हड़प ली। लेकिन इसी बीच एक नया मोड़ तब आया जब प्रोड्यूसर श्याम सुंदर डे ने उन पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रोड्यूसर ने लगाए गंभीर आरोप
श्याम के मुताबिक, वो गोवा में एक काम के सिलसिले में रुके थे, तभी एक काली जगुआर कार ने उनका रास्ता रोका और दो लोगों ने उन्हें जबरदस्ती कार से उतरने को कहा। उन्होंने जब पूजा को देखा, तो उन्हें लगा कि कोई गलतफहमी हुई है और वो उनके साथ चले गए। लेकिन बाद में उन्हें एक विला में बंद कर दिया गया। श्याम का दावा है कि विला में उन्हें चार दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान कुणाल ने उन्हें पीटा भी। उन्होंने ये भी कहा कि पूजा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। श्याम का कहना है कि भले ही उनके और पूजा-कुणाल के बीच कुछ व्यवसायिक लेनदेन रहा हो, लेकिन ऐसा बर्ताव किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता।
निर्माता की पत्नी का भी गंभीर आरोप
इसके बाद श्याम की पत्नी मालविका ने इस घटना को न सिर्फ अपराध, बल्कि विश्वासघात बताया। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया कि पूजा और कुणाल ने उनके पति को 64 लाख रुपये न देने पर ड्रग केस में फंसाने की धमकी दी थी। उन्होंने दावा किया कि करीब 23 लाख रुपये वे पहले ही अलग-अलग माध्यमों से दे चुके हैं। इसके सबूत के तौर पर उन्होंने एफआईआर की कॉपी, व्हाट्सऐप चैट्स और ट्रांजैक्शन डिटेल्स भी शेयर की हैं।
पूजा बनर्जी ने मामले पर तोड़ी चुप्पी
इस मामले में कई दिनों की चुप्पी के बाद पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘हम अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। जो लोग हमारे साथ खड़े हैं, उनका हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। और जो लोग हमारे खिलाफ फैली झूठी बातों पर यकीन कर रहे हैं, उन्हें भी भगवान सद्बुद्धि दें।’
Courtsy amarujala