प्रतापगढ़ में मां-बेटे और बहू की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है। रिया के पिता ने चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। ससुर का आरोप है कि दामाद का मकान को लेकर विवाद चल रहा था।
प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना इलाके के सगरासुंदरपुर बाजार में मां-बेटे और बहू की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिया के पिता ने जमीन के विवाद में चार लोगों पर साजिश कर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर तीन मौतों की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है।
सगरासुंदरपुर बाजार की रहने वाली आशा (48), बेटा अंकित (26) और बहू रिया (22) का बृहस्पतिवार की सुबह घर में एक बेड पर शव मिला था। तीनों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका जताई रही थी।
दामाद का कई लोगों से चल रहा था विवाद
मामले में रात को अंतिम संस्कार के बाद लौटे मृतका रिया के पिता गौरापूरे बदल निवासी दीप कुमार पटवा ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि दामाद अंकित के मकान का विवाद गड़वारा निवासी भोला पटवा, उसके बेटे सत्यम पटवा, गौराडांड निवासी राजू पटवा तथा उसके भाई मनोज पटवा से चल रहा था।
कई बार उन लोगों ने धमकी भी दी थी। उन्हें यकीन है कि बुधवार की रात इन लोगों ने साजिश रचकर खतरनाक जहरीला पदार्थ खिलाकर तीनों की हत्या की है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी में भी नहीं मिला कोई सुराग
सूत्रों के अनुसार, रात में ही नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है। वहीं घर में लगे सीसीटीवी को खंगालने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। दोपहर बाद से रात के बीच कोई भी घर के भीतर नहीं घुसा था। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर रिश्तेदारों से बातचीत की। साथ ही जल्द पूरी वारदात के खुलासे का भरोसा दिलाया।
रात में बाबा ने की थी झाड़ फूंक
मृतका आशा के घर शकूहाबाद का रहने वाला बुजुर्ग बाबा सिराज झाड़ फूंक करने आता जाता था। चर्चा है कि रात में उसकी अंकित से बातचीत हुई थी। उसने अपना व पत्नी रिया का सिर भारी होने की बात बताते हुए फूंक मारने को कहा था। वीडियो काल पर ही बाबा ने झाड़ फूंक किया था। इस दौरान रिया ठहाके मारकर हंसी भी थी। कुछ देर बाद बाबा फोन करने लगा, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। मामले में बाबा सिराज से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
22 मिनट के बीच हुई थी तीनों की मौत
प्रतापगढ़ के सगरासुंदरपुर बाजार में मां बेटे और बहू की मौत 22 मिनट के भीतर हुई है। ऐसा उनके मोबाइल की छानबीन व रिश्तेदारों के दावे के बीच सामने आया है। हालांकि इलाके के अधिकांश लोग आत्महत्या से इनकार करते हुए हत्या की आशंका ही जता रहे हैं।
क्रिया कर्म का सामान मिलने पर फैली अफवाह
मृतक अंकित के घर से कुछ दूर शुक्रवार की सुबह क्रिया कर्म की सामग्री मिली। कुछ देर बाद तेजी से अफवाह फैली कि तंत्र मंत्र करने के चलते उनकी मौत हुई है। यहां अंकित ने ही तंत्र मंत्र कराया था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर छानबीन करने लगी। कुछ देर बाद स्पष्ट हुआ कि सप्ताह भर पहले निशित विश्वास की हादसे में मौत हो गई थी। क्रिया कर्म उनके परिजनों ने किया था।
मिठाई की दुकान पर होती रही छानबीन
मृतक अंकित के घर मिले मिठाई के डिब्बे की अब जांच हो रही है। पुलिस उस दुकानदार से पता लगाएगी कि मिठाई कब कौन ले गया था। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला। बाजार में किसी दुकान पर जहरीली दवा मिलती है। इसकी भी पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है।
दूस
रे को मिली थाने की कमान
सगरासुंदरपुर बाजार में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने स्पेशल टीम के प्रभारी मनोज पांडेय को लीलापुर का थानाध्यक्ष बनाया है।