करछना के भडेवरा में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। डायल 112 की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद उसे पलट दिया। चक्का जाम खुलवाने पहुंची थी पुलिस की टीम भाग निकली।
करछना के भडेवरा में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर किया हमला कर दिया। डायल 112 की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद उसे पलट दिया। चक्का जाम खुलवाने पहुंची पुलिस की टीम भाग निकली। डीसीपी, एसीपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद को सर्किट हाउस में नजरबंद किए जाने से कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। कई प्राइवेट वाहनों में भी की तोड़फोड़ की गई। ईंट-पत्थर चलाए गए।
नैनी थाने की जीप में भी तोड़फोड़ की। सर्किट हाउस में नजर बंद किए गए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, मंडल प्रभारी अनिल कुमार गौतम का कहना है कि चंद्रशेखर कौशाम्बी के लोहंदा गांव में पीड़ित परिवार से मिलने जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। डीपी नगर अभिषेक भारती का कहना है कि कौशाम्बी में कानून व्यवस्था के मद्देनजर लोहदा गांव में जाने की अनुमति नहीं है, इस नाते उन्हें रोका गया तो वह सर्किट हाउस में ही बैठ गए।