Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomePrayagrajमण्डल रेल प्रबंधक ने उत्कृष्ट संरक्षा कार्य के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत...

मण्डल रेल प्रबंधक ने उत्कृष्ट संरक्षा कार्य के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया

आज मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के ‘संकल्प सभागार’ में सतर्कता पूर्वक कार्य करने वाले 19 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, यूसी शुक्ला; वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, प्रदीप शर्मा; वरिष्ठ मण्डल मैकेनिकल इंजीनियर/कोचिंग, शिव सिंह; वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/समन्वय, आकांशु गोविल वरिष्ठ; मण्डल इंजीनियर/समन्वय, सीताराम प्रजापति; वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सामान्य, कुँवर सिंह यादव; वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वीरेन्द्र वर्मा; वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/कोचिंग, आकाश श्रीनेत्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे I
मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने जिम्मेदारी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जिससे दुर्घटनाओं को रोक जा सका । आप सभी को भविष्य में इसी तरह सेअच्छा कार्य करना है, आपके बेहतर कार्य से आपके साथी कर्मचारियों को अधिक अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है । रेल का सुरक्षित और संरक्षित परिचालन हम सभी की जिम्मेदारी है । पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों ने हाट एक्सल, फ़्लैट टायर, हैंगिंग पार्ट, हैवी ब्रेक बाइंडिंग, स्प्रिंग ब्रोकन असामान्य आवाज, यात्री का गाड़ी से गिरना जैसी घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जिससे दुर्घटनाओं को रोक जा सका ।

 

मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल से पुरस्कार प्राप्त करने वाले 19 कर्मचारी नितीश कुमार, गुड्स ट्रेन मैनेजर/चुनार, आकाश कुमार गुप्ता, स्टेशन मास्टर/बिरोही; विनोद कुमार गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक/गैपुरा; हरेन्द्र कुमार, स्टेशन मास्टर/मानिकपुर; रोहित कुमार, स्टेशन मास्टर/औंग; अमित कुमार, पॉइंट्समैन/चकेरी; विकास कुमार-II, वरिष्ठ ट्रेन मैनेजर, गुड्स/जीएमसी; सुश्री रश्मी कुमारी, ट्रेन मैनेजर/न्यू कानपुर; सुधीर कुमार सलोनी, स्टेशन मास्टर/पनकीधाम; राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर/बलरई; श्याम बाबू प्रजापति, ट्रैकमेंटेनर-IV/जिवनाथपुर; रामाश्रय सिंह यादव, ट्रैकमेंटेनर-III/पनकीधाम; नितेश कुमार नूतन, लोको पायलट/प्रयागराज छिवकी; श्री मो. सुफियान, सहायक लोको पायलट/प्रयागराज छिवकी; अनिल कुमार, तकनीशियन-III/कै&वै/प्रयागराज; राम किशोर, तकनीशियन-I/कै&वै/कानपुर; ब्रिजेन्द्र सिंह, सहायक/कै&वै/कानपुर; शैलेश कुमार यादव, तकनीशियन-I/कै&वै/कानपुर; श्रीमती मीना देवी, तकनीशियन-I/कै&वै/टूण्डला हैं ।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments