रेल संरक्षा आयुक्त /पूर्वोत्तर परिमंडल, प्रणजीव सक्सेना ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जं – प्रयागराज जं. खंड पर चल रहे तृतीय एवं चतुर्थ रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत ब्लाक हट के -जिवनाथपुर खण्ड की तीसरी लाइन (04.11 कि. मी.) एवं चौथी लाइन (04:40 कि.मी.) का निरिक्षण| निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/ उत्तर मध्य रेलवे, विपिन कुमार; प्रयागराज मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक, रजनीश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/समन्वय, आकांशु गोयल; वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, यू सी शुक्ला; वरिष्ठ मंडल सिग्नल इंजीनियर, उज्वल गुप्ता; वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वीरेंद्र वर्मा; वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर-I, शैलेश कुमार एवं अन्य अधिकारी व निरीक्षक उपस्थित रहे ।
निरिक्षण के क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त /पूर्वोत्तर परिमंडल, प्रणजीव सक्सेना ने इस खंड का विंडो ट्रेलिंग निरिक्षण भी किया| ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेल में एक विशेष निरीक्षण है, जिसमें चलती ट्रेन से निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति, सिग्नल दृश्यता, सिग्नल बाक्स की स्थिति, जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा देखे गए ।
रेल संरक्षा आयुक्त, प्रणजीव सक्सेना ने निरिक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिवनाथपुर स्टेशन का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने स्टेशन मास्टर कक्ष एवं रिलेरूम की बिन्दुबार जानकारी ली, सम्बंधित प्रपत्रों का अवलोकन किया| इस अवसर पर उन्होंने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर की कार्यप्रणाली संबंधी जानकारी को भी परखा|
रेल संरक्षा आयुक्त ने जिवनाथपुर स्टेशन पर निरीक्षण के उपरांत जिवनाथपुर से ब्लॉक हट तक मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया । मोटर ट्राली से निरिक्षण के दौरान तीसरी लाइन के कार्य के मार्ग पर पड़ने में पड़ने वाले कर्व स. 3डी और ब्रिज स. 465 एवं 466 का गहनता से निरिक्षण किया| निरिक्षण के बढ़ाते हुए क्रम में उन्होंने चौथी लाइन और ब्लाक हट के पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का निरिक्षण किया|
निरीक्षण के अगले क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त ने सीआरएस स्पेशल गाड़ी से ब्लॉक हट के – जिवनाथपुर खंड में स्पीड ट्रायल परीक्षण किया । इस दौरान निरिक्षण स्पेशल को 110 की अधिकतम गति पर चला कर ट्रैक की गुणवत्ता सहित अन्य बिन्दुओं का भी अवलोकन किया|
Anveshi India Bureau