रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में निरंतर अभियान चलती रहती है । यात्रियों के समान की समान की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस मिलकर अपराधियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान भी चलाते हैं ।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्री समान की चोरी पर रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल की विशेष टीम ने राजकीय रेलवे पुलिस के सहयोग से निगरानी के लिए चलाये गए अभियान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन के दिल्ली छोर पर साइड हैरिसगंज पुल के पास 2 शातिर चोर संदीप सिंह उर्फ डीजे, कुंदन नगर, नौरंगाबाद अलीगढ एवं अमित निषाद उर्फ खूबसूरत, दादानगर, जिला कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के पास से 03 मोबाइल ( 01 रियलमी, 01 सैमसंग व 01 वीवो) के साथ गिरफ्तार किया गया ।
सुरक्षा बालों द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे अपने नशे की पूर्ति एवं शौक के लिए ट्रेनों से मौका पाकर यात्रियों का सामान व मोबाइल चोरी करते हैं । आरोपियों ने बताया उक्त 3 मोबाइल में से 01 मोबाइल करीबन 01 वर्ष पूर्व व 02 मोबाइल करीबन 07-08 महीने पहले कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली ट्रेनों से चोरी किए गए हैं ।
Anveshi India Bureau