प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के आनलाइन स्थानांतरण का आदेश 27 जून को जारी किया गया किन्तु आनलाइन स्थानांतरित शिक्षक कैसे कार्ययुक्त होंगे एवं कैसे कार्यभार ग्रहण करेंगे या किस जिले से कितने शिक्षकों का तबादला हुआ है।, यह स्पष्ट ना होने के कारण शिक्षक परेशान हैं ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रांतीय संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव का कहना है कि स्थानांतरण आदेश आये एक सप्ताह गुजर गया है किन्तु जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह मालूम ही नहीं है कि स्थानांतरित शिक्षक को कैसे कार्यमुक्त करना है तथा कैसे कार्यभार ग्रहण करना है, इतना ही नहीं कितने शिक्षकों का तबादला हुआ है इसकी कोई सूची तक डीआईओएस कार्यालय में नहीं है।
एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फोन कर रहे हैं तो कोई समुचित जबाब नहीं मिल रहा है । उन्होंने अपर शिक्षा निदेशक से मांग की है कि आनलाइन स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने एवं कर्यभार करने की पूरी प्रक्रिया का विस्तृत आदेश शीघ्र जारी करें ताकि शिक्षक स्थानांतरित जनपद में कार्यभार ग्रहण कर सकें ।
शिक्षक नेता डा हरि प्रकाश यादव ने कहा है कि स्थानांतरण के सम्बन्ध में 7 जून को जारी शासनादेश के बिन्दु 7 में स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि शासनादेश जारी होने की तिथि तक निदेशालय में प्राप्त आफलाइन स्थानांतरण आवेदन पत्रों पर विचार करते हुए अपर शिक्षा निदेशक द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी किया जायेगा किन्तु आफलाइन स्थानांतरण आवेदन पत्र जमा करने वाले करीब डेढ़ हजार शिक्षक स्थानांतरण आदेश जारी ना होने के कारण मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं । आदेश जारी होने में हो रही देरी को देखते हुए संगठन बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है जिसकी घोषणा जल्द की जायेगी । उन्होंने आफलाइन स्थानांतरण सूची शीघ्र जारी करने की मांग अपर शिक्षा निदेशक से की है ।
Anveshi India Bureau