महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, उपेंद्र चन्द्र जोशी ने प्रयागराज मंडल के प्रयागराज-कानपुर खण्ड में निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया । महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर में लोको शेड, टीएमएस, बहुद्देश्यीय मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र (MDTI) के निरीक्षण के साथ स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत विकसित किए जा रहे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा भी लिया । इस दौरान मुख्य इंजीनियर/निर्माण अजय सिंह, मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल, उप मुख्य यातायात प्रबंधक/कानपुर आशुतोष सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/समन्वय, आकांशु गोविल; वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर/ सिग्नल, उज्वल गुप्ता; वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वीरेंद्र वर्मा; वरिष्ठ मण्डल विधयुत इंजीनियर/लोको शेड, राहुल त्रिपाठी, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक/ जी एस यू डी के भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी व निरीक्षक उपस्थित रहे ।
महाप्रबंधक द्वारा प्रयागराज – कानपुर खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेल में एक विशेष निरीक्षण है, जिसमें चलती ट्रेन से एक निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर चेक किए जाते हैं ।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा लोको शेड, कानपुर का बारीकी से अवलोकन किया । इस दौरान महाप्रबन्धक ने लोको शेड में रेनोवेटेड कार्यालयों का उदघाटन किया। वरिष्ठ मण्डल विधयुत इंजीनियर/लोको शेड, राहुल त्रिपाठी ने महाप्रबंधक के समक्ष पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोको शेड कानपुर का एक प्रजेंटेशन भी दिया । इस प्रजेंटेशन में लोको शेड की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों के विषय में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया । महाप्रबंधक ने लोको शेड में अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि सुगम रेल संचालन में लोको शेड की महत्वपूर्ण भूमिका है। लोको शेड से निकलने वाला हर इंजन इस तरह से मेंटेन हो कि वह अपनी 100 प्रतिशत क्षमता पर कार्य कर सके। महाप्रबंधक ने लोको फेलियर को कम करने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने कहा कि लोको शेड के विस्तार कार्य भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किए जायें।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने बहुद्देश्यीय मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र (MDTI) में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में जानकारी ली एवं प्रशिक्षण कक्षाओं का भी अवलोकन किया एवं सिमुलेटर का भी अवलोकन किया । सिम्युलेटर, भारतीय रेलवे में लोको पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले एक प्रशिक्षण उपकरण है। यह एक पूर्ण-मोशन सिमुलेशन प्रणाली है जो इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव और ईएमयू-एमईएमयू के भौतिक ड्राइविंग कैब के समान होती है, जिससे वास्तविक ड्राइविंग अनुभव प्रदान किया जाता है।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्टेशन रिडेवलपमेंट के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर निर्माण कार्यों के दौरान लिए जाने वाले ब्लाक आदि विषयों पर चर्चा की। महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, चल रहे कार्यों से रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, कार्य की उच्चतम गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए ।
इस अवसर पर निर्माण विभाग, प्रयागराज मण्डल वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau