मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा कस्बे में बृहस्पतिवार आधी रात के बाद निकाले गए मोहर्रम के जुलूस से इलाके में तनाव फैल गया। नई परंपरा के विरोध में कई संगठन और स्थानीय व्यापारी खड़े हो गए। इस दौरान कहासुनी के साथ मारपीट की नौबत आ गई।
मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा कस्बे में बृहस्पतिवार आधी रात के बाद निकाले गए मोहर्रम के जुलूस से इलाके में तनाव फैल गया। नई परंपरा के विरोध में कई संगठन और स्थानीय व्यापारी खड़े हो गए। इस दौरान कहासुनी के साथ मारपीट की नौबत आ गई। किसी तरह पुलिस ने सबको शांत कराया। मामले में पुलिस ने छह को नामजद करते हुए 50 पर एफआईआर दर्ज की है। 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सिरसा कस्बे के रमकियान से होते हुए फटका भीतर और हीराराम कटरा में जुलूस निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले सिरसा कस्बे में जुलूस नहीं निकाला जाता है। यह नई परंपरा की शुरुआत है। यह सूचना इलाके में तेजी से फैल गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और व्यापारी जमा हो गए।दोनों पक्षों में बहस होने लगी। बताया जा रहा है कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी।
Courtsy amarujala