बरसात के मौसम में लखनऊ रूट का लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन झरने में तब्दील हो गया है। यहां पर लोग खड़े होकर फोटो और वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेकर लोगों को भेज रहे हैं। देखते ही देखते स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
बरसात के मौसम में उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाला प्रयागराज-लखनऊ रूट का लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन झरने में तब्दील हो गया है। यहां पर लोग खड़े होकर फोटो और वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेकर लोगों को भेज रहे हैं। देखते ही देखते स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि इस वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।
इस संबंध में अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। जनपद के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक लालगोपालगज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किस तरह की सुविधाएं मिल रही हैं यह वायरल वीडियो देखने से खुद ब खुद पता चल जाएगा। शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद रेलवे स्टेशन पर झरने की तरह पानी गिरने लगा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मची रही। बता दें कि इस स्टेशन से 18 ट्रेनें गुजरती हैं।
Courtsy amarujala