Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajइंडियन आइकॉन आर्टिस्ट अवार्ड 2025 से सम्मानित होंगे चित्रकार इरशाद अहमद

इंडियन आइकॉन आर्टिस्ट अवार्ड 2025 से सम्मानित होंगे चित्रकार इरशाद अहमद

प्रयागराज।बीएम फाइन आर्ट्स एंड कल्चर वेस्ट बंगाल द्वारा आयोजित इंडियन आइकॉन आर्टिस्ट अवार्ड 2025 में भाग लेकर दुनिया के 32 देशों की हुई इस प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन किया है। प्रयागराज जनपद के नगर पंचायत फूलपुर निवासी होनहार चित्रकार इरशाद अहमद ने इंडियन आइकॉन आर्टिस्ट अवार्ड 2025 में चयनित होने की जानकारी सोमवार को कस्बे के अन्य लोगों की हुई तो युवा चित्रकार को बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। आगामी 1 अगस्त को सिटी सेंटर आर्ट गैलरी अगरतल्ला,त्रिपुरा में मुख्यअतिथि अपरेश पॉल (प्रख्यात कलाकार),विशेष अतिथि सुकुमार मन्ना मुख्य संपादक, बांग्ला संवाद एवं लघु फिल्म निर्माता एवं विशेष अतिथि दिलीप रे,आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक त्रिपुरा द्वारा इरशाद अहमद को प्रशस्ति पत्र,ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी बीएम फाइन आर्ट गैलरी के फाउंडर्स/डायरेक्टर विष्णु मैय्ती ने दी। गौरतलब है कि पेशे से शिक्षक इरशाद वर्तमान समय में एमआर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर प्रयागराज में चित्रकला के अध्यापक हैं। उनकी छायाचित्र- “महाकुंभ “संगम प्रयागराज का चयन ऑफिशियल किया गया है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुबई,थाईलैंड,फ्रांस,जर्मनी, बांग्लादेश,तुर्की, श्रीलंका, पुर्तगाल, नेपाल आदि देश सहित भारत के लगभग सभी राज्यों के 560 कलाकारों ने अपनी कृतियां बीएम आर्ट गैलरी को प्रेषित की हैं।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments