बेसिक शिक्षा में स्वैच्छिक अंत: जनपदीय तबादले के तहत परिषदीय विद्यालयों के जिन शिक्षक, शिक्षिकाओं का तबादला हो गया है और उन्होंने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है तो वह तबादले वाले विद्यालयों में तुरंत कार्यभार संभाले, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज प्रदेश के सभी बीएसए को सख्त निर्देश जारी किया है। सचिव ने कहा कि तबादले वाले जिन शिक्षक, शिक्षिकाओं ने कार्यभार नहीं संभाला है वह अगले 24 घण्टे के अंदर तबादले वाले विद्यालयों में कार्यभार नहीं संभालते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि तबादले के लिए शिक्षक, शिक्षिकाओं से आनलाइन स्वैच्छिक आवेदन लिया गया था और उसके बाद शिक्षकों का तबादला किया गया था। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू हो गया है, ऐसे में तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाएं नये विद्यालयों में शीघ्र कार्यभार संभाले जिससे कि शिक्षण कार्य प्रभावित ना होने पाए।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सभी जिलों के बीएसए से कार्यमुक्त और कार्यभार संभालने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं की सूची मंगलवार की शाम तक तलब की गयी है। इस दौरान यह देखा जाएगा कि तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाएं किस जिले में कितने कार्यमुक्त हुए और कितनो ने कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि कार्यभार ना संभालने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सचिव ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने भी सख्त निर्देश दिया है कि तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाएं तुरंत संबंधित विद्यालयों में कार्यभार संभाले। उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा में 20 हजार से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं का स्वैच्छिक अंत: जनपदीय तबादला हो गया है लेकिन तबादले के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले अधिकांश शिक्षक, शिक्षिकाओं ने कार्यभार नहीं संभाला है जबकि परिषदीय विद्यालय अवकाश के बाद खुल गये है। तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं के कार्यभार ना संभालने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।
Anveshi India Bureau