हर विकसित समाज की बुनियाद एक मजबूत बचपन से होती है, और जब बचपन को सही दिशा, संरक्षण और शिक्षा मिले, तो वह समाज के उज्ज्वल कल की आधारशिला बनता है। इसी विश्वास को आधार बनाते हुए उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय द्वारा रेलगॉव कॉलोनी, सूबेदारगंज में “प्रयाग पेटल्स प्ले स्कूल” की उद्घाटन किया गया।
रेलगॉव कॉलोनी वह स्थान है जहा उत्तर मध्य रेलवे के अनेक अधिकारी व कर्मचारी परिवार सहित निवास करते हैं। इस क्षेत्र में लंबे समय से एक ऐसे प्ले स्कूल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो छोटे बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ एक रचनात्मक, सुरक्षित और स्नेहपूर्ण वातावरण प्रदान कर सके। इसी आवश्यकता को संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चेतना जोशी ने गंभीरता से संज्ञान में लिया और 2 से 4 वर्ष की आयु के बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से इस विचार को साकार रूप दिया।
वातानुकूलित कक्ष, सीसीटीवी निगरानी, ऑडियो-विजुअल शिक्षण, सुरक्षित खेल क्षेत्र व न्यूनतम शुल्क जैसी सुविधाओं से युक्त यह विद्यालय बच्चों को एक समग्र, आधुनिक और सुरक्षित शिक्षा परिवेश प्रदान करेगा।
इस अभिनव पहल में संगठन की सचिव श्रीमती ऋचा वर्मा, सदस्या श्रीमती एस. उमा सहित संगठन की अन्य सदस्याओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने अपनी सक्रिय सहभागिता से इस प्रयास को साकार रूप देने में सहयोग किया। यह पहल नन्हे सपनों को सहेजने की दिशा में उत्तर मध्य रेलवे का एक प्रेरणादायक कदम है।
Anveshi India Bureau