कनफेडरेशन आफ सेन्ट्रल गर्वनमेंट इम्पलाई एण्ड वर्कर्स , नई दिल्ली के आह्वान पर आज आयकर कर्मचारी महासंघ के सदस्य पूरे दिन हडताल पर रहे जिससे कार्यालय कार्य पूर्णरूपेण बाधित हुआ । आयकर कर्मचारी महासंघ के जोनल सचिव नागेन्द्र सिंह यादव, अध्यक्ष -रविन्द्र गौर, संयुक्त सचिव- रोहित सिंह एवं कोषाध्यक्ष- विजय कुमार यादव के नेतृत्व में कमर्चारी सुबह से ही भूतल पर धरना प्रदर्शन करते रहे । दोपहर में भोजनावकाश के दौरान अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गौर की अध्यक्षता में एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सदस्य भी शामिल हुए । वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम कर्मचारियों की उचित मांगों पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण हम सभी को मजबूरी में हडताल के लिए आगे आना पडा है । जोनल सचिव नागेन्द्र सिंह एवं अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गौर ने बताया कि कुछ मुददे हैं जो हम सभी के विभाग से सम्बन्धित हैं तथा कुछ अन्य मुद्दे हैं जो केन्द्र सरकार के अन्य विभागों के कर्मचारियों से सम्बन्धित हैं जिसको लेकर आज कर्मचारी आन्दोलित हैं। उन्हीं मांगों में से कुछ प्रमुख मांग इस प्रकार हैं- आठवें वेतन आयोग के सम्बन्ध में कमेटी का यथाशीघ्र गठन हो और स्टाफ साइड से दिए गए सुझाव को उसमें शामिल किया जाये, विभागीय कैडर रिव्यू एवं रिस्ट्रकचरिंग शीघ्र की जाये, कुछ आवश्यक संशोधनों के साथ अन्तर चार्ज स्थानान्तरण को पुन: प्रारम्भ किया जाये, एन०पी०एस०एवं यू० पी०एस० को समाप्त किया जाये तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था को सभी के लिए लागू किया जाये,आयकर निरीक्षक एवं कार्यालय अधीक्षक के सम्बन्ध में गत वर्ष जारी रिक्रूटमेंट रूल में आयकर कर्मचारी महासंघ द्वारा सुझाए गए सुझाव को शामिल करते हुए उसमें आवश्यक सुधार किया जाये, कैरियर प्रोगेशन के सम्बन्ध में आयकर कर्मचारी महासंघ द्वारा सुझाए गए सुझाव को स्वीकार करने हेतु अन्य कैडर में भी इसका लाभ प्रदान किया जाये, कैज्यूल , कंटीनजेंट, एवं कांट्रैक्चुवल लेबर एवं ग्रामीण डाक सेवकों को रेगुलराइज किया जाये, । इन मांगो के साथ हम सभी की यह भी मांग है कि मृतक आश्रित हेतु जारी 5% की सीलिंग को हटाया जाये, कोरोना काल में रोके गए 18 माह के डी०ए० को रिलीज किया जाये,कम्यूटेड पेंशन को 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष पर ही लौटाया (रिस्टोर किया) जाये। विभागों में खाली पडे पदों को यथाशीघ्र भरा जाये इत्यादि।
भोजनावकाश के दौरान भूतल पर आयकर कमर्चारी महासंघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सभा में आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सदस्यों के साथ आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी गण नरेन्द्र वर्मा पूनम प्रसाद यशवंत मौर्या साथ- साथ आयकर निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव श्रीयांक आनन्द , अरूण कुमार शुक्ला, प्रेम चन्द, अर्पित कौशल शिव कुमार, संजय मेहता शिव भोला सिंह, जावेद अहमद, वेद प्रकाश, ब्रहमानन्द मिश्रा दिनेश नरायण तिवारी एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau