हिन्दुस्तानी एकेडेमी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के तत्वावधान में वृक्षारोपण महाभियान के अन्तर्गत दिनांक 09 जुलाई 2025 को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत एकेडेमी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकेडेमी के सचिव डाॅ. अजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पायल सिंह एवं एकेडेमी कार्मिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एकेडेमी के सचिव डाॅ. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि आदि काल से ही वृक्षारोपण भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। हमारे पूर्वजों ने प्राकृतिक रूप से कई लाभकारी वृक्षों को पूजनीय बनाया। तुलसी ,पीपल ,शमी, नीम, और बरगद जैसे पेड़ तो ईश्वर के रूप माने गए। वैसे भी हमारे समाज में पुराने वृक्षों को पूर्वज तथा नए वृक्षों को पुत्र के समान स्नेह देने वालों की कमी नहीं है। वृक्ष लगाने वाले न केवल वर्तमान को दिशा देते हैं बल्कि भविष्य को संवारने का कार्य भी करते हैं। वृक्षारोपण करके कार्य समाप्त नहीं हो जाता है, बल्कि पौधारोपण के बाद पौधे की सुरक्षा, पौधे को नियमित रूप से पानी देना, जानवरों से बचाना भी जरूरी है। इस अवसर पर एकेडेमी के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल जी पाण्डेय, सुनील कुमार, संतोष कुमार तिवारी, अंकेश कुमार श्रीवास्तव, मेाहसीन खान, अमित कुमार सिंह, सहित समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau