Saturday, September 13, 2025
spot_img
HomePrayagrajडीएलएड के दो सत्रों में 69509 छात्राध्यापक फेल

डीएलएड के दो सत्रों में 69509 छात्राध्यापक फेल

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज ने आज डीएलएड के अलग-अलग नौ सत्रों का रिजल्ट घोषित किया है। वर्ष – 2022 के चतुर्थ और वर्ष – 2023 के द्वितीय सत्र के घोषित रिजल्ट में 69509 छात्राध्यापक फेल हो गये है।
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि डीएलएड -2022 के चतुर्थ सेमेस्टर में 57415 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 57384 परीक्षा में शामिल हुए। 11814 फेल हो गये जबकि 45528 पास हुए। उन्होंने बताया कि डीएलएड -2023 में 160405 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 57691 फेल हो गए और 102408 अभ्यर्थी पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष- 2018 के द्वितीय सत्र, वर्ष -2018 के चतुर्थ सत्र, वर्ष -2019 के द्वितीय सत्र, वर्ष – 2019 चतुर्थ सत्र, वर्ष -2021 के द्वितीय सत्र, वर्ष 2021के चतुर्थ सत्र और वर्ष 2022 के द्वितीय सत्र का रिजल्ट घोषित किया गया है।
सचिव ने बताया कि डीएलएड का रिजल्ट पीएनपी की वेबसाइट – http:\\btce.xam.in और https://updeledinfo.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments