प्रयागराज। 9 जुलाई 2025 को सिविल लाइन्स स्थित एक होटल मे रोटरी इलाहाबाद ग्रैंड ने अपनी 8वी इनस्टॉलशन सेरेमनी का भव्य आयोजन किया। इसमें मुख्य अथिति डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल रहे। इस सेरेमनी का पूरा संचालन डॉ. रीतू सुरेका द्वारा किया गया। बच्चो ने गणेश वंदना का नृत्य किया। पूर्व अध्यक्ष वैभव गोयल और पूर्व सचिव संकेत अग्रवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल और सचिव अविरल अग्रवाल को कालर पहना कर नये साल का कार्य भर सौपा। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सतपाल गुलाटी, अजय अग्रवाल,प्यूष रंजन अग्रवाल,पूनम गुलाटी, स्तुति अग्रवाल, अभिषेक सुल्तानिया, ईशान अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सुयश गुप्ता, अस्तित्व अग्रवाल, आयुष अग्रवाल,शिखर, शानू,इशानी, यदुराज,विवेक, गरिमा, रिया अहूजा आदि रहे।
Anveshi India Bureau