मंडल रेल प्रबन्धक, प्रयागराज के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल के अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व गाड़ियों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलता रहता है ।
इसी क्रम में आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के दिशा निर्देशन एवं सहायक वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, दिनेश कुमार के सुपरविजन में मिर्ज़ापुर स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों एवं अनाधिकृत वेंडरों के विरूद्ध औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया । मिर्जापुर स्टेशन पर औचक निरीक्षण के दौरान कई खानपान स्टॉलों के बाहर पाये गए फ्रिज एवं अन्य सामग्री को तत्काल हटवाया गया एवं जुर्माना लगाने की अनुशंसा की गई । इस औचक निरीक्षण के दौरान बिना टोकन के खाद्ध सामाग्री बेचने वाले 16 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया । इन अवैध वेंडरों को अग्रिम कार्यवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल/मिर्ज़ापुर के सुपुर्द कर दिया गया ।
इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर भी अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, टिकट रहित और अनियमित यात्रा के विरुद्ध अभियान चलाया गया । इस अभियान में दो बिना टिकट यात्रियों एवं प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर अंबुक्ड लगेज को पकड़कर 1490/- का जुर्माना लगाया गया ।
प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में इस तरह के अभियान पूरे मण्डल में निरंतर चलाये जाएंगे । मिर्ज़ापुर स्टेशन पर चलाये गए अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक, दिवाकर शुक्ल एवं वाणिज्य निरीक्षक शंभू की टीम ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर कार्य किया ।
Anveshi India Bureau