Prayagraj News : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह और बाराबंकी के सांसद तनु पुनिया के साथ नैनी जेल पहुंचे। उन्होंने करछना हिंसा के मामले में जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात की। अजय राय को शिकायत मिली थी कि जेल प्रशासन जेल में बंद भड़ेवरा हिंसा के आरोपियों से किसी को मिलने नहीं दे रही है।
Prayagraj News Today : भीम आर्मी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण को नजरबंद करने के बाद करछना में भड़की हिंसा और आगजनी के मामले में जेल में बंद आरोपियों से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को नैनी जेल पहुंचे। वाहनों के लंबे काफिले और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जेल पर पहुंचे अजय राय को जेल प्रशासन ने जेल से कुछ दूर पहले ही रोक लिया।
अजय राय के साथ इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह और बाराबंकी के सांसद तनु पुनिया भी थे। जेल के अंदर को लेकर जेल प्रशासन से नोकझोंक हुई। बाद में अजय राय और दोनों सांसदों को जेल में अंदर जाकर मुलाकात करने की अनुमति दी गई, जबकि अन्य नेताओं को बाहर ही रोक दिया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे और जेल अधीक्षक एसपी सिंह तीन लोगों के अलावा अन्य किसी को जेल के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी।
Courtsy amarujala