दिवंगत शिक्षक के परिवार को टीएससीटी (TSCT) करेगी लगभग 50लाख की मदद
प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के करछना निवासी, कौंधियारा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सेमरी बी में तैनात शिक्षक स्वर्गीय सुनील कुमार गौड़ के परिवार को टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) की तरफ से इस माह लगभग 50 लाख रुपए की सहायता करेगी। शनिवार को टीम के पदाधिकारियों ने दिवंगत शिक्षक के घर जाकर स्थलीय निरीक्षण करके उनकी पत्नी रागिनी गौड़ को इस माह सहयोग दिलाना सुनिश्चित किया। शिक्षक स्वर्गीय सुनील कुमार गौड़ की मृत्यु मेजा के बसहरा के समीप धारदार हथियार से हत्या करके नहर में फेंक दिया गया था। शिक्षामित्र से शिक्षक बने सुनील कुमार के परिवार में माता पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चे है। वह शिक्षकों की असामयिक मृत्यु होने पर सहयोग करने वाली संस्था टीसीएसीटी से जुड़े थे और वैधानिक सदस्य थे।
विदित हो कि उत्तर प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों की असामयिक मृत्यु हो जाने पर उनके परिवारों को सीधे मदद संस्था के 4 लाख सदस्यों द्वारा मात्र 15- 15 रुपए के सहयोग से लगभग प्रत्येक परिवार को लगभग 50लाख रुपए तक की मदद की जा रही है। यह सहयोग राशि संस्था अपने पास न लेकर सीधे सदस्यों द्वारा उनके परिवारों के खाते में भिजवाती है। संस्था द्वारा अब तक 356 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग 149 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसके अलावा दुर्घटना में घायल 107 शिक्षकों को भी लगभग 35 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जा चुकी है। TSCT द्वारा गंभीर बीमारी के उपचार हेतु भी 5 लाख रुपए का सहयोग तथा शिक्षकों की कन्या विवाह हेतु भी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। TSCT की स्थापना जनपद प्रयागराज से ही 26 जुलाई 2020 को हुई थी और प्रथम सहयोग भी प्रयागराज के शिक्षक स्वर्गीय शकील अहमद (शंकरगढ़) के परिवार को हुई।स्थलीय निरीक्षण करने वालों में संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद, सह संस्थापक एवं महामंत्री सुधेश पाण्डेय, सह संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष संजीव रजक, सचिव बबिता वर्मा, संगठन मंत्री अंकिता शुक्ला, संयोजक, शशांक मिश्र, प्रवक्ता कमल सिंह, मंडल प्रवक्ता आलोक श्रीवास्तव, संरक्षक डॉ0 ओम प्रकाश त्रिपाठी, सह संयोजक डॉ0 ज्योति जायसवाल, आईटी सेल प्रभारी फिरोज आलम खान, स्वांत रंजन, पीयूष शुक्ला, अविनाश मिश्र, जितेंद्र शर्मा, कुलदीप द्विवेदी, जय सिंह यादव, कौशलेश सिंह, पुष्पराज, सुशील मिश्र, मनेंद्र सिंह, अमरपाल, सिद्धराज सिंह, पंकज राय, संतोष कुमार, रूप नारायण, प्रमोद पाण्डेय, संदीप त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau