Sunday, July 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajप्रयागराज में छः हज ई-सुविधा केन्द्र बनाए गए

प्रयागराज में छः हज ई-सुविधा केन्द्र बनाए गए

प्रयागराज। हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज 2026 की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा आरनेलास हॉयर सेकेंडरी स्कूल, (पालकी), नुरुल्लाह रोड को हज-ई सुविधा केंद्र बनाया गया है। कमेटी के सचिव हाजी मोईन अहमद ने दिल्ली में रहते हुए ऑनलाइन बैठक में शामिल रहते हुए बताया कि कार्यालय में प्रात: 10 बजे से एक बजे तक एवं शाम को 7 बजे से 9 बजे तक हज फॉर्म नि:शुल्क भरा जाएगा। उपसचिव एवं हज ट्रेनर हाजी शाह सऊद ने जायरीनों को जानकारी देते हुए बताया कि हज आवेदक जिनके पासपोर्ट की वैधता 31 दिसम्बर 2026 तक है, वह सभी आवेदक अपने साथ पासपोर्ट साइज व्हाइट बैकग्राउंड फोटो, पासपोर्ट, आधार कार्ड, चेक बुक या पासबुक साथ में लेकर कार्यालय आएं। फॉर्म भरने के अंतिम तिथि 31जुलाई है। इस संदर्भ में एक बैठक आरनेलास हॉयर सेकेंडरी स्कूल, (पालकी) गेस्ट हाउस में हुई। बैठक में एडवोकेट अल्तमस नाजिम अंसारी, हाजी सादिक अली, हाजी आसिफ अनवार और हाजी मजहर अली आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा प्रयागराज में हज ई-सुविधा केन्द्र मदरसा मोहम्मदिया महेवा, मदरसा मदरसतुल बनात मोहिद्दीनपुर भरेठा, तहसील-सदर, मदरसा अनवारूल उलूम (ब्वायज) हटिया, बहादुरगंज, मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात, हंडिया और रज़ाए मुस्तफा खिदमते हुज्जाज सोसाईटी, शगुन पैलेस को भी बनाया गया है।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments