पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय में छह दिवसीय अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता बियोंड बाउंड्रीज सीजन- 2 का उद्घाटन समारोह विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आज हुआ । खेल कार्यक्रम में प्रयागराज जिले के सीबीएसई एवं आईसीएसई से संबद्ध 25 विद्यालयों की टीमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल,योग एवं ताइक्वांडो खेलों में प्रतिभाग कर रही है। यह प्रतियोगिता 19 जुलाई तक चलेगी।
विभिन्न खेलों के गणमान्य सदस्य उपाध्यक्ष बास्केटबॉल एसो उत्तर प्रदेश राजेंद्र सिंह बेदी, प्रेसिडेंट जिला वालीबॉल एसोसिएशन प्रयागराज प्रभात राय, डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रयागराज रणजीत यादव, सचिव जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन शील कुमार, विभागाध्यक्ष योग विभाग, राजर्षि टंडन मुक्त विवि, अमित सिंह उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि पेप्सीको इंडिया लिमिटेड से सुश्री प्रेरणा गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन के सदस्य, पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय की निदेशक श्रीमती रेखा बैद, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे, गंगा गुरुकुलम की प्रधानाचार्या श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव, हेडमिस्ट्रेस पतंजलि नर्सरी स्कूल विभा श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह, प्रधानाचार्य आर्मी ओल्ड कैन्ट श्रीमती नीरजा अशोक एव विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्य, खेल प्रशिक्षक और कोच, अभिभावकगण, शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र/ छात्राएं सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण वंदना के साथ हुई। विद्यालय निदेशिका रेखा बैद ने समारोह में आए अतिथियों का स्वागत पौधे एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके किया।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रेरणादायक गीत “जीवन से ना हार जीने वाले” एवं खेल की विविध गतिविधियों को समाहित किए हुए नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की खेल गतिविधियों एवं छात्रों की उपलब्धियों की संक्षिप्त रिपोर्ट साझा की। प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल शारीरिक दक्षता ही नहीं, अपितु सहयोग, समर्पण और खेल भावना का संवर्धन भी है। उन्होंने स्वस्थ शरीर के लिए खेल की महत्ता का प्रतिपादन करते हुए कहा कि हमें खेल भावना को जीवन में अपनाना चाहिए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , मोबाइल ,लैपटॉप के जमाने में खेलों का महत्व और भी बढ़ गया है। खेल भावना वर्तमान में रहने एवं जीवन की कला सिखाता है। शिक्षा का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है।
तत्पश्चात विभिन्न खेलों के गणमान्य सदस्यों एवं उपाध्यक्ष बास्केटबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश राजेंद्र सिंह बेदी ने स्पोर्ट्स मीट ओपन की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियां की प्रशंसा की। अभिभावकों एवं गुरुजनों के सहयोग की सराहना की। प्रेसिडेंट जिला वालीबॉल एसोसिएशन प्रयागराज प्रभात राय ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं चरित्र निर्माण, मित्रता एवं स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देती है |
विद्यालय की हेड गर्ल ने सीबीएसई एवं आईसीएसई के विद्यालयों से आए हुए छात्र खिलाड़ियों को अपने दायित्व को पूर्ण करने एवं सजग रहने की शपथ दिलाई गई। छह दिवसीय अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत बास्केटबॉल, वॉलीबॉल ,ताइक्वांडो टीम के मैच से हुई । बच्चों में उत्साह, ऊर्जा एवं जोश देखने को मिला।
विद्यालय की निदेशक श्रीमती रेखा बैद ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम एवं उनके द्वारा खेल प्रतिस्पर्धाओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने के उत्साह एवं लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि पतंजलि ऋषिकुल सदैव बच्चों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहेगा।
Anveshi India Bureau