शहर के सबसे प्रतिष्ठित डीएवी इंटरमीडिएट कालेज मीरापुर का 111वां स्थापना दिवस समारोह 17 जुलाई गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगा। विद्यालय के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने आज बताया कि स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम विद्यालय के रमाकांत हाल में 10 बजे से शुरू होगा। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण है जबकि अध्यक्षता उप्र आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान देवेन्द्र पाल वर्मा करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद प्रवीण पटेल, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीके सिंह, शहर उत्तरी विधायक ई हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, फूलपुर विधायक दीपक पटेल, फाफामऊ विधायक गुरू प्रसाद मौर्य, एमएलसी डा केपी श्रीवास्तव और एमएलसी बाबू लाल तिवारी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राएं और सभी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। विद्यालय के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने बताया कि विद्यालय शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है।
Anveshi India Bureau