Sunday, July 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajयूपी बोर्ड : 10 वीं, 12 वीं के छात्र पांच अगस्त तक...

यूपी बोर्ड : 10 वीं, 12 वीं के छात्र पांच अगस्त तक जमा करें परीक्षा शुल्क 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपी बोर्ड) ने वर्ष- 2026 में आयोजित होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आज ऑनलाइन अपलोड करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही यूपी बोर्ड में परीक्षा शुल्क भी घोषित किया है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने शेड्यूल और परीक्षा शुल्क की जानकारी विज्ञप्ति जारी कर दी है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा संस्थागत छात्र – छात्राओं का कक्षा 10 और 12 वीं में प्रवेश लेने और परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 तय की गई है। संस्था के प्रधान द्वारा सभी अर्ह छात्र, छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में 10 अगस्त 2025 तक जमा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि संस्था के प्रधान (प्रधानाचार्य) द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना छात्र, छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त रात 12:00 बजे तक तय की गई है।

सचिव ने बताया कि 10 अगस्त 2025 के बाद प्रति छात्र 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तय की गई है जबकि विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर ऑनलाइन 20 अगस्त रात 12:00 बजे तक अपलोड किये जा सकेंगे।

सचिव भगवती सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेक लिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य (संस्था के प्रधान) द्वारा उनके विवरणों नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर,विषय और फोटो आदि को अच्छी तरह से जांच करने की अवधि 21 अगस्त से 31 अगस्त रखी गई है। हालांकि इस दौरान वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा। सचिव ने बताया कि ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरणों में जांच के बाद किसी प्रकार का संशोधन यदि जरूरी हो तो उसे संस्था के प्रधान द्वारा फिर से वेबसाइट पर संशोधित या अपडेट करने की अवधि 1 सितंबर से 10 सितंबर रात 12:00 बजे तक रखी गई है। ‌इस अवधि में भी किसी नए छात्र का विवरण अपलोड या स्वीकार यूपी बोर्ड द्वारा नहीं किया जाएगा। यह स्पष्ट किया गया है कि केवल संशोधन ही स्वीकार किए जाएंगे। प्रधानाचार्य (संस्था के प्रधान) द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली और तत्संबंधी कोष पत्र की एक प्रति यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है।

यूपी बोर्ड सचिव ने बताया है कि वर्ष 2026 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए व्यक्तिगत परीक्षाओं का परीक्षा आवेदन यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर भरे जाने के लिए अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा। वहीं यूपी बोर्ड की 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए शुल्क का विवरण

भी घोषित कर दिया गया है। हाई स्कूल में संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए कोषागार में 500.75 रुपए जमा किए जाएंगे। हाई स्कूल क्रेडिट सिस्टम संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए 200.75 रुपए जमा होंगे। हाई स्कूल व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए 706 रुपए और हाई स्कूल क्रेडिट व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए 306 रुपए का शुल्क कोषागार में जमा किया जाएगा जबकि हाई स्कूल विनियम के अंतर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का शुल्क भी 206 रुपए जमा किया जाएगा।

सचिव ने बताया कि इंटर मीडिएट में संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए 600.75 रुपए का शुल्क कोषाकर भी जमा होगा।

इंटरमीडिएट कृषि भाग एक एवं दो एवं व्यावसायिक वर्ग संस्थागत के लिए 600.75 रुपए जमा होंगे। इंटरमीडिएट व्यक्तिगत और इंटरमीडिएट कृषि भाग एक एवं भाग दो और व्यावसायिक वर्ग के अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 806 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि इंटरमीडिएट विनियम के अंतर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए प्रति विषय 206 रुपए का परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करना होगा।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने संस्था के प्रधान को निर्देश दिया है कि छात्र छात्राओं के प्रमाण पत्रों, अंक पत्रों और उनके शैक्षिक विवरण उनके कक्षा अध्यापक विद्यालय के अभिलेख के अनुसार भली – भांति जांच करके ही यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करें। छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों में किसी भी प्रकार की त्रुटि या विसंगति पाए जाने पर इसके लिए कक्षा अध्यापक और प्रधानाचार्य ही जिम्मेदार होंगे। छात्र – छात्राओं के सभी शैक्षिक विवरणों को पूर्ण शुद्धता के साथ यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments