प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शासन की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण स्मार्टफोन/टैबलेट योजना, के तहत शम्भूनाथ रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव कौशल कुमार तिवारी, द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। उन्होंने बताया कि नर्सिंग छात्रों को डिजिटल संसाधन देकर न केवल उनकी पढ़ाई को आधुनिक बना रहे हैं, बल्कि उन्हें भविष्य की हेल्थकेयर चुनौतियों के लिए भी तैयार कर रहे हैं। समाजिक कार्यकर्ता योगेश साहू भी उपस्थित रहे। एस.आई.ई.टी. के निदेशक डॉ० आर० के० सिंह ने बताया कि शिक्षण गुणवत्ता सुधारने के लिए तकनीक का इस्तेमाल अनिवार्य है, टैबलेट वितरण से छात्रों को डिजिटल शिक्षा में मदद मिलेगी। शंभुनाथ नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. संतोष एस.यू. ने कहा कि यह संसाधन उनकी पढ़ाई और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की तैयारी में सहायक सिद्ध होगा। छात्रों ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे ऑनलाइन पढ़ाई, प्रैक्टिकल वीडियो और रिवीजन सामग्री तक पहुंच आसान हो गई है।
Anveshi India Bureau