पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण प्रयागराज में पिछले कुछ दिन से तेज़ी बढ़ रहे गंगा यमुना के जलस्तर से पूरा संगम क्षेत्र जलमग्न हो गया है । आज सुबह से गंगा यमुना के जलस्तर में तेज़ी से हुई बढ़ोतरी ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। ऐसे में बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 81.66 मीटर दर्ज किया गया, वहीं छतनाग में गंगा का जलस्तर 80.51 मीटर रिकार्ड किया गया। लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण आज दिन में मां गंगा ने लेटे हनुमान जी को स्नान कराया और विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं वहीं घाट पर रहने वाले लोग अब पीछे की ओर आ गए हैं तो संगम के साथ अन्य घाटों पर भी बाढ़ जैसी स्थिति है कछारी इलाकों में रहने वाले लोगों की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई।माँ प्रति वषॅ लेटे हनुमान जी को स्नान अवश्य कराती है साथ यह भी मान्यता है कि ऐसा होने से प्रयागराज वासियो का जीवन सुखमय होता है ।
Anveshi India Bureau