रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज ने आपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म -1 पर हावड़ा एंड साइडिंग लाइन, रेलवे कालोनी जाने वाले रास्ते के गेट के पास 01शातिर अभियुक्त को यात्री से चोरी किये गये दो मोबाइल(कीमत 46900) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता – अतुल भारतीया है।
महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के दिशा निर्देशन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज के प्रभावी मार्गदर्शन में एवं पोस्ट कमांडर /रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के गिरफ्तार करने वाली टीम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, प्रयागराज के उप निरीक्षक नितिन कुमार , क्राइम विंग (D&I) प्रयागराज के सहायक उप निरीक्षक लाखन सिंह एवं राजकीय रेलवे पुलिस, उप निरीक्षक राजकुमार चौहान शामिल थे ।
Anveshi India Bureau