अग्रवाल समाज प्रयागराज (पंजीकृत), अग्रवाल युवा मण्डल एवं रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के संयुक्त प्रयास से रविवार को कृष्णा आई फाउंडेशन, एलआईसी कॉलोनी, टैगोर टाउन, प्रयागराज में एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस जनसेवा शिविर में 350 से अधिक नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
शिविर की अध्यक्षता डॉ. दीपक अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी. बी. अग्रवाल (निदेशक, सृजन हॉस्पिटल) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. निकुंज अग्रवाल उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. के. के. अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर के संयोजक अग्रवाल युवा मण्डल के उपाध्यक्ष तुषार गुप्ता रहे, जिन्होंने आयोजन का समन्वय कुशलतापूर्वक संभाला।
इस शिविर में प्रयागराज के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नागरिकों को निःशुल्क परामर्श, जांचें एवं आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। ₹1500 से ₹5000 तक की उन्नत जांच सेवाएं भी पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। इसका लाभ अग्रवाल समाज, रोटरी क्लब के सदस्यों सहित आम नागरिकों ने भी पूरे उत्साह से उठाया।
सेवा देने वाले प्रमुख विशेषज्ञों में डॉ. के. के. अग्रवाल (नेत्र रोग), डॉ. समीक्षा अग्रवाल (रेटिना सर्जन), डॉ. अंकित अग्रवाल (फैको-रिफ्रेक्टिव सर्जन), डॉ. प्रदीप अग्रवाल एवं डॉ. आशीष अग्रवाल (दंत रोग), डॉ. शुभम अग्रवाल (श्वास एवं छाती रोग), तथा डॉ. साक्षी गुप्ता (नेत्र रोग) शामिल रहे। शिविर के सफल संचालन में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की मेडिकल कैंप डायरेक्टर डॉ. नेहा दुआ ओहरी एवं चेयरमैन डॉ. सुभाष यादव का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में तीनों संगठनों के अध्यक्षों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अग्रवाल समाज प्रयागराज (पंजी.) के अध्यक्ष पियूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और समाज को स्वस्थ, जागरूक एवं सशक्त बनाने में इस प्रकार के चिकित्सा शिविर अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा सामाजिक, सांस्कृतिक व सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है और आगे भी ऐसे आयोजन समाज के सहयोग से जारी रहेंगे।
इसके उपरांत रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पांडेय ने कहा कि रोटरी सदैव ‘Service Above Self’ के मूलमंत्र पर कार्य करती है, और यह शिविर उस सेवा भावना का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने रोटरी क्लब के सभी सदस्यों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इसे सफल बनाने में सहयोग किया।
अग्रवाल युवा मण्डल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को समाज सेवा से जोड़ते हैं और उनके नेतृत्व कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य केवल उपचार नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। नागरिकों ने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों से अनुरोध किया कि इस प्रकार की सेवाएं नियमित रूप से जारी रखी जाएं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब से रोटेरियन संजय तलवार, संजय सिंह, रितेश सिंह, प्रमय मित्तल, डॉ. नेहा दुआ ओहरी, डॉ. सुभाष यादव, मनीष गर्ग सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। अग्रवाल युवा मण्डल से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, वैभव गोयल, आशुतोष गोयल, अंशु अग्रवाल, तुषार गुप्ता सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य और अग्रवाल समाज प्रयागराज (पंजी.) से पीयूष रंजन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मनीष गोयल, अभिषेक मित्तल आदि मौजूद रहे। अग्रवाल महिला मण्डल से मोना अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल सहित अन्य महिला सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
Anveshi India Bureau