18 जुलाई को जारी बाजार, थाना कौंधियारा क्षेत्र में लूट की सूचना पर पुलिस ने तत्काल जांच की। पीड़िता श्रीमती राधा केशरवानी ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर में थीं, तभी दो अज्ञात लोग घर में घुसकर उन्हें मारपीट कर कमरे में बंद कर दिए और आलमारी की चाबी लेकर ज्वेलरी, नगद व मोबाइल लूटकर भाग गए।
गिरफ्तारी की कार्यवाही : पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गहन जांच की। दिनांक 20.07.2025 को मुखबिर की सूचना पर बारा मोड़, प्रयागराज-रीवा हाईवे से सभी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन व लूट का माल बरामद किया गया।
अभियुक्तों के नाम व ठिकाने : 1. अरुण कुमार कोटार्य (35 वर्ष) – ग्राम बरेठिया, थाना कौंधियारा, प्रयागराज
2. विपिन केशरवानी (25 वर्ष) – ग्राम जारी, थाना कौंधियारा, प्रयागराज
3. उत्तम तिवारी उर्फ बंटी (23 वर्ष) – मिश्री बाग, डूडा कॉलोनी, ठाकुरगंज, लखनऊ
4. आशिफ उर्फ फैजान उर्फ कटिलैया (20 वर्ष) – राधा ग्राम, ठाकुरगंज, लखनऊ
5. निखिल सिंह (22 वर्ष) – बालागंज, ठाकुरगंज, लखनऊ
महत्वपूर्ण तथ्य : मुख्य सूत्रधार विपिन केशरवानी पीड़िता के रिश्तेदार हैं। विपिन ने घर की पूरी जानकारी अरुण को दी।
शेष तीन अभियुक्तों को लखनऊ से बुलाकर रैकी कराई गई थी।
घटना को सुनियोजित ढंग से अंजाम देकर सभी प्रयागराज से भागने की फिराक में थे।
धारा: प्रारंभिक मुकदमा BNS धारा 309(6)/351(2) के तहत पंजीकृत था, जिसे बाद में धारा-310(3)/317(3) में बढ़ाया गया।
Anveshi India Bureau