Sunday, September 14, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj News : ब्लाक प्रमुख मऊआइमा के देवर को बाइक सवार बदमाशों...

Prayagraj News : ब्लाक प्रमुख मऊआइमा के देवर को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

ब्लाक प्रमुख मऊआइमा के देवर पर क्षेत्र के तिलई बाजार में रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। हमला तब हुआ जब वह अपने दोस्त के साथ कही जा रहा था। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी ले गई।

ब्लाक प्रमुख मऊआइमा के देवर पर क्षेत्र के तिलई बाजार में रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। हमला तब हुआ जब वह अपने दोस्त के साथ कही जा रहा था। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी ले गई। यहां चिकित्सकों ने उसे एसआरएन रेफर कर दिया। मामले में घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित छह पर मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख मऊआइमा अफसरून निशा का देवक ग्राम दुबाही निवासी मोहम्मद जैद उर्फ गुडडू पुत्र मोहम्मद समून बालू का कारोबार करता है। रविवार को दोपहर को अपने दोस्त मोहम्मद इंतजार के साथ बाइक पर बैठकर ट्रक की बालू घीनपुर (तिलई बाजार) में बेचने जा रहा था। जैसे ही वह ग्रामीण बैंक के पास पहुंचा तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। जब वह दोनों जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने पहले हवा में गोली चलाई इसके बाद मोहम्मद जैद के पीछे गोली मारते हुए वहां से भाग निकले।

सूचना पर पहुुंची पुलिस स्थानीय लोग व परिजनों की मदद से सीएचसी मऊआइमा लेकर पहुंची। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी मोहम्मद जैद के पिता मोहम्मद समून ने मऊआइमा थाने में प्रतापगढ़ के थाना देल्हूपुर निवासी सचिन कुमार पुत्र चन्द प्रकाश उर्फ पप्पू तथा पांच अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

 

सीएचसी में मौजूद नहीं थे चिकित्सक, घंटो बेड पर लेता रहा गोली कांड का घायल

 

 

सीएचसी मऊआइमा में रविवार दोपहर जब गोली कांड में घायल मोहम्मद जैद को पुलिस व परिजन लेकर पहुंचे तो वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं ंथा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज समी ने सीएचसी प्रभारी डाक्टर राम गोपाल वर्मा से फोन पर बातें किए तो उन्होंने बताया गया है आज रविवार छुट्टी का दिन है। स्टाफ नहाने खाने गया होगा। इसकी शिकायत प्रमुख प्रतिनिधि ने आला अधिकारियों की। वहीं रूट चार्ट में डाॅ. विपिन कुमार शुक्ला की ड्यूटी है। परंतु वह सीएचसी से गायब थे।

पीड़ित घंटों अस्पताल में तड़पता रहा ,परंतु धरती के दूसरे भगवान घंटों बाद आराम से नहा धोकर खा पीकर पौने चार बजे अस्पताल पहुंचे और फिर इलाज शुरू किया। प्रारंभिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल के लिए यह कोई नई बात नहीं है। यह आए दिन की बात है। इस के पूर्व कई घटनाएं हो चुकी है। मरीज आते हैं स्टाफ के नदारद पर निजी अस्पताल की शरण में चले जाते हैं। इस बाबत सी एच सी प्रभारी डाक्टर राम गोपाल वर्मा कहना था कि स्टाफ रातभर जगा था चाय नाश्ते के बाद दस मिनट में आ गए।

 

 

 

Courtsy amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments